Sat. Jul 27th, 2024

(प्रचंड धारा) अभनपुर… स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने ,सृजनात्मक विकास करने ,अपने आसपास की समस्या के लिए नये आईडिया से समाधान निकालने हेतु राष्ट्रीय स्तर के पंडित जवाहर लाल नेहरू र्राष्ट्रीय विज्ञान,गणित एवम् पर्यावरण प्रदर्शनी एवम् 20 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी , पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2022,राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार 2022,विज्ञान नाटिका ,शिक्षक विज्ञान संगोष्ठी एवम् प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में श्री बजरंगदास शासकीय उ.मा.वि.अभनपुर में आयोजित हुई

जिसमे विकासखंड के कक्षा 6से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया बच्चों के द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.मिंज. सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू एवम् राजेश साहू , सेजेस अभनपुर के प्राचार्य डानसिंग वर्मा, रोहित साहू प्राचार्य संकरी,भोला राम साहू सीएसी अभनपुर, के साथ विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने किया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अनेक उपकथनाक में प्रादर्श स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता ,परिवहन एवम् संचार,हमारे लिए गणित,दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाये गए मॉडल प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति में डिगेश्वरी खोला,करण खोरपा एवम् पायल यदु सेजेस अभनपुर , पर्यावरण अनुकूल सामग्री में युक्ति साहू खोरपा, रविशंकर बानो खोला एवम् खिलेश सेजेस नवापारा , स्वास्थ्य एवं स्वछता में धनंजय साहू टेकारी,द्रोणिका यादव बजरंगदास ,कुणाल साहू ,परिवहन एवं नवाचार में देवकुमार,

भुनेश्वरी ,चंद्रशेखर , पर्यावरण सम्बन्धी चिंताएँ में नेमीचन्द,यशस्वी और हर्षल , वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में दामिनी डहरजी सेजेस अभनपुर,खोरपा से प्रेमकुमार एवम् जितेश तारक, हमारे लिए गणित में रंजना यादव,पद्मिनी लहरे का चयन , दिव्यांग बच्चों के प्रादर्श में डोमेश्वरी ध्रुव एवम् उर्वशी मार्कण्डेय , अमन नागरची एवं आशीष कुमार , अन्य मॉडल में डोमन लाल,मीनाक्षी पाल ,विज्ञान क्लब में खोरपा स्कूल प्रथम एवम् बजरंगदास द्वितीय स्थान ,विज्ञान नाटिका में श्रृष्टि महिलांग एवम् साथी सेजेस अभनपुर प्रथम एवम् सुहानी ईवीएम साथी खोला द्वितीय स्थान प्राप्त किए ।

हेमंत साहू विज्ञान शिक्षक ने कहा की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी से छात्रों में वैज्ञानिक सोच के साथ प्रतिभा का निखार होता है छात्रों में वैज्ञानिक सोच की भावना बलवती होती है शासन इसी कारण से विज्ञान मॉडल को बढ़ावा देता है ताकि छात्रों में वैज्ञानिक भावना का विकास हो सके।

हेमंत साहू

प्रश्न मंच में रीतू साहू एवं प्रिया सेजेस अभनपुर प्रथम एवम् महेश एवं अंशु खोरपा द्वितीय, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में पायल साहू खोला, भवानी सिन्हा गोंडपारा अभनपुर द्वितीय,व्यक्तिगत ईवीएम समूह प्रोजेक्ट में खोरपा से पूजा साहू,फलेंद्र साहू,भावना साहू,अन्नपूर्णा ,गरिमा भट्ट,ममता यादव ,शिक्षक विज्ञान संगोष्ठी में हेमन्त कुमार साहू सेजेस अभनपुर प्रथम, मालिनी कामड़ी गोडपारा अभनपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए । सभी चयनित प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अगले स्तर के लिए बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रेषित किए है ।

कार्यक्रम में समस्त व्यवस्था ईना सेंगर प्रभारी प्राचार्य बजरंगदास ने किया एवम् अमूल्य सहयोग समस्त स्टाफ़ ने किया । प्रदर्शनी में मंजूषा तिवारी,शशिकिरण साहू,सोमा बनिक,लक्ष्मी सटोंने,बसंत साहू,हेमन्त कुमार साहू,टिकेंद्र साहू ,गुणिता साहू,विनोद साहू,निर्मिता चौरशिया ,सीएसी यादव बजरंगदास ने अपनी महती योगदान दिए।