Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा ) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जारी की पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट : BJP में शामिल हो चुके इन नेताओं का करियर हुआ खत्म…

Congress released the list of those who joined other parties, career of these leaders in BJP is over


कांग्रेस से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों पर भड़की कांग्रेस, कमलनाथ और उनके समर्थकों को इशारों में दी नसीहत

कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं। आज देर शाम उनकी मुलाकात पीएम मोदी और अमित शाह से हो सकती है। फिलहाल ये अटकलें हैं, लेकिन एमपी कांग्रेस ने बीजेपी जाने वाले नेताओं को बड़ी नसीहत दी है।

Congress ने जारी किया अन्य दल में शामिल होने वालो का लिस्ट , BJP में इन नेताओं का करियर खत्म
Congress ने जारी किया अन्य दल में शामिल होने वालो का लिस्ट , BJP में इन नेताओं का करियर खत्म
Congress ने जारी किया अन्य दल में शामिल होने वालो का लिस्ट , BJP में इन नेताओं का करियर खत्म

कांग्रेस ने 62 नेताओं की लिस्ट जारी करते हुए ये बताया है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी गए 62 नेताओं में से सिंधिया, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत 7 ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी में चमके हैं। जबकि 55 नेताओं का करियर बीजेपी में जाने के बाद खत्म हो गया है।

उनमें पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, पूर्व विधायक गिरिराज डंडोतिया, पूर्व विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक राकेश मावई, पूर्व विधायक उम्मेद सिंह, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार, पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया, पूर्व विधायक मु्न्नालाल गोयल, पूर्व विधायक इमरती देवी, पूर्व विधायक रामवरण सिंह गुर्जर।

इसके अलावा पूर्व विधायक संतराम सिरोनिया, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक सुरेश राठाखेड़ा के अलावा दर्जनों जिलाध्यक्ष,पार्टी पदाधिकारी हैं जिनका राजनैतिक भविष्य बीजेपी में जाकर खत्म हो गया है। कांग्रेस ने इस सूची के जरिए कमलनाथ समर्थकों को संदेश दिया है कि वो अपने राजनैतिक भविष्य की चिंता करें और गलत फैसला ना लें।