Wed. Jul 24th, 2024

(प्रचंड धारा)रायपुर… छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के तत्वाधान एवं महानिर्देशक श्री एस. एस. बजाज, के निर्देशन एवं संरक्षण में 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2023 अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चयनित मुख्य कथानक “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना ” एवं 05 उपकथानक पर आधारित जिला स्तरीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दो पालियों में दिनांक 02 सितम्बर, 2023 दिन शनिवार को स्थान प्रो. जे. एन. पांडेय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मिडियम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नलघर चौक रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया,

जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय ने स्कूली बच्चों को ऐसे प्रोजेक्ट जो हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो तथा हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए उपयोगी हो एवं बाल वैज्ञानिकों में तार्किक वैज्ञानिक खोज की प्रवृत्ति विकसित करें, निर्माण करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक रुचि सोनी, प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में रायपुर जिले के चारों विकासखंडों से लगभग 600 विज्ञान शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाना एवं उच्च स्तर की प्रतियोगिता हेतु तैयार करना हैइस संबंध में राज्य समन्वयक श्रीमती जे.के. राय, वैज्ञानिक ‘डी’ सीकॉस्ट रायपुर के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आगामी अक्टूबर माह में आयोजित की जायेगी। जिसमें दो वर्गों जुनियर (10 से 14 आयु वर्ग) एवं सीनियर (14 से 17 आयु वर्ग) के विद्यार्थी शामिल होगें

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम. मिंज, सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर, संस्था के प्राचार्य, श्री एम. आर. सांवत जी, श्निशा शर्मानोडल अधिकारी अधिकारी इन्सपायर एवार्ड, एवं पूर्व जिला समन्वयक सत्यदेव वर्मा, प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल, भैसा उपस्थित रहे जिला स्तर पर गठित विषय विशेषज्ञों की टीम सोमा बनिक , माधुरी बोरेकर, श्रीमती कल्याणी पवार, कुमकुम झा, हेमन्त कुमार साहू, एम. एन. सिंह, अपर्णा तिवारी एवं राजी मैथ्यूज द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी 05 उपकथानकों की विस्तृत जानकारी के साथ ही परियोजना का निर्माण किस प्रकार करें अनेक उदाहरणों द्वारा समझाया गया ताकि रायपुर जिले से अधिक से अधिक प्रोजेक्ट का चयन हो एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे जिला स्तरीय कार्यक्रम का सफल संचालन वीणा लालवानी व्याख्याता द्वारा किया गया ।