Thu. Jul 25th, 2024

( प्रचंड धारा ) अभनपुर… जिला रायपुर के अंतर्गत अभनपुर थाना क्षेत्र में गत 6 माह में हुए दर्जनों चोरी का अब तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है ,ज्ञात हो कि 14 अगस्त 2023 की रात्रि करीब 01,00 बजे अभनपुर थाना क्षेत्र के राजिम रोड महाकाल नगर स्थित मकान में गिरमिट चोर गिरोह दरवाजे का छेद कर , दरवाजा काटकर घर अंदर घुस करके लाखों रुपए के जेवरात एवं चांदी के गहने ले गए थे , जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है,इसके बाद 15 दिवस बाद अभनपुर के ही अटल आवास में भी चोरों ने रात में धावा बोलकर के मकान में ताला तोड़कर उत्पात मचाए थे,

अभनपुर थाना क्षेत्र में चोरी की हुई थी कई घटना

thief caught in cctv
श्री महाकाल नगर में क़ैद चोरो की फोटो

चोरी के 6 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला

इसके पश्चात एक महीना बीतने के बाद अभनपुर क्षेत्र के ग्राम ऊपरवारा में डॉक्टर दंपति के यहां रात में इसी स्टाइल में दरवाजा को छेदकर अंदर घुसकर के डॉक्टर को खूब मारपीट कर चोट पहुंचाया गया था ,

जिससे खून से लथपथ हो गए थे और उसके घर से भी नगद एवं जेवरात पार ले गए, इतना ही नहीं निकट के झांकी ग्राम में भी इसी स्टाइल में चोरी की वारदात हुई है ,तथा समीप के ग्राम गोतियारडीह में भी उसी रात चोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है,

घटना का रिपोर्ट अभनपुर पुलिस थाना में दर्ज की गई है ,घटना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम डॉग स्क्वायड की टीम ,फॉरेंसिक टीम पहुंच कर संज्ञान लिए थे ,लेकिन आज 6 माह के बीतने के बाद भी पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है , जिसके वजह से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास उठ रहा है, रायपुर के नए एसपी संतोष सिंह से लोगों को फिर से उम्मीद जगी हुई है कि लोगों को न्याय मिल सके।