Fri. Jul 26th, 2024

(प्रचंड धारा)अभनपुर… छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज नगरी निकाय का समापन अभनपुर गोड़पारा बस्ती में संपन्न हुआ
समापन अवसर पर अभनपुर गोंड़पारा हाई स्कूल बस्ती में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित थे

विधायक ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमर पहचान, हमर संस्कृति परंपरा से होथे, हमर बोली, हमर भाषा, रहन सहन, तीज, त्यौहार, खान-पान, लोक संगीत ,लोक नृत्य ,लोक खेल,ये सब हमर चिनहारी हरे, यह हजारों साल के विरासत से हमर,पुरखा मन से मिले हे।


विधायक धनेंद्र साहू ने कहा आज से 20 वर्ष पहले हमर महिला सशक्तिकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आधार बनाया था, जिसमें पौढ़ महिलाओं के लिए सभी खेल कूद का आयोजन कराया गया था, जिसमें सभी माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था इसमें 600 महिला समूह सशक्त हुआ था

मुख्यमंत्री तीजा पोरा की छुट्टी देकर माता बहनों का सम्मान किया है साथ ही हरेली तिहार में छुट्टी देकर किसानों का मान बढ़ाया है : विधायक धनेंद्र साहू


साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया खेल में पैसे की जरूरत नहीं पड़ता यह हमारे प्राचीन परंपरा है
डॉक्टरों ने ऐसे कुछ खेलों को वैज्ञानिक आधार माना है जैसे कि फुगड़ी जो व्यक्ति फुगड़ी खेलता है उसे कभी गर्भाशय की बीमारी नहीं होती।

आज समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने कबड्डी खेल के फाइनल मैच का टास कर कबड्डी खेल का आनंद लिया ,साथ प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ‌‌

समापन कार्यक्रम की इस अवसर पर पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, मुरारी दास वैष्णव, सोनजीत ध्रुव, प्रमोद मिश्रा, सुनील कौशल, पार्थ वैष्णव, नाम दास गिलहरे, रिजवान भाटी,सपन पांडे, राजकुमार शर्मा,

आशीष गुप्ता , नील कमल साहू, सुमित तंबोली, विनोद ध्रुव ,मनोज टंडन, ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिन्हा , चन्द्रसेन ,
नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश तिवारी,, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम मिंज, नगर पंचायत के इंजीनियर मरकाम, स्कूल के प्राचार्य भारतीय अग्रवाल, सहित आदि लोग उपस्थित थे।