Wed. Jul 24th, 2024

( प्रचंड धारा ) विराट कोहली ने वनडे में अपने करियर का 47वां शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli Record: विराट कोहली ने धमाल मचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ-साथ कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. सचिन ने वनडे में 13 हजार रन 321 पारी में बनाने में सफल रहे थे. अब कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने वनडे में 13 हजार रन केवल 267 पारी में पूरे कर लिए हैं. (IND vs PAK 2023 Asia cup )

वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन (Fastest to 13000 runs)
विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर – 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी

इसके अलावा कोहली का वनडे में यह 47वां शतक है. विराट ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. बता दें कि कोलंबो में विराट ने लगातार तीसरा शतक जमाने का कमाल किया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. दोनों बल्लेबाज के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज इस बार बेअसर नजर आए.