Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा) रायपुर… छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के तत्वाधान एवं महानिर्देशक एस. एस. बजाज, के निर्देशन एवं संरक्षण में 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस – 2023 अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चयनित मुख्य कथानक “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना एवं पाँच उपकथानक विषयों पर आधारित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2023 का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेंजी मिडियम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर रायपुर में श्री हिमांशु भारतीय, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान के आधुनिक जीवन में नई तकनीक एवं अनुसंधान के बारे में सउदाहरण विस्तृत टिप्स दिये गयेसाथ ही ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज की प्रवृत्ति को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक रुचि सोनी, ने बताया कि इस आयोजन में रायपुर जिले के चारों विकासखंडों से लगभग 226 बाल वैज्ञानिक एवं 113 गाईड शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस प्रकार कुल 113 प्रोजेक्ट परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्ग जुनियर (10 से 14 आयु वर्ग) एवं सीनियर (14 से 17 आयु वर्ग) में आयोजित की गई। ये प्रतिभागी रहे विजेता सीनियर वर्ग से शिखा देवांगन एवं कु. ईशा चौहान, रानी दुर्गावती शा. कन्या उ.मा.वि.मंदिर हसौद, मौर्य श्री सार्वा एवं कुसुम पाल, शा.उ.मा.वि. सिवनी. वि. खं. अभनपुर
धारणा एवं अभिनव तिवारी बी. पी. पुजारी उत्कृष्ट अंग्रेंजी माध्यम शा.उ.मा.वि.रायपुर
जबकि जूनियर वर्ग से आदित्री पटेरिया एवं कुभावना सिमौर ,सिद्वार्थ रामपुरिया एवं अथर्व अग्रवाल, रायपुर ।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप से श्री के. एस. पटले, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, इंदिरा गांधी, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, श्निशा शर्मा, सहायक जिला समन्वयक, प्राचार्य, अंजुलता सारस्वत, एवं ममता सिंग उपस्थित रहे।

ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला स्तरीय गठित टीम एम. एन. सिंह, सोमा बनिकसेजेस खोरपा , माधुरी बोरेकर हाई स्कूल कोलर, श्कल्याणी पवार तोरला , श्कुमकुम झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड, हेमन्त कुमार साहू सेजेस अभनपुर , अपर्णा तिवारी उ.मा.मंदिरहसौद एवं सेजेस लालपुर के प्राचार्य ए.एल.सारस्वत तथा उनका शाला परिवार एवं सभी निर्णायकों का सहयोग सराहनीय रहा है। आभार प्रदर्शन पूर्व जिला समन्वययक श्री सत्यदेव वर्मा द्वारा किया गया।