Fri. Jul 26th, 2024

(प्रचंड धारा)अभनपुर… नगर पंचायत अभनपुर द्वारा 28 नवंबर से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज समापन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 से वार्ड क्रमांक 15 तक का जन समस्या निवारण शिविर छोटे उरला में आयोजित किया गया था ।

जन समस्या निवारण शिविर में आबादी पट्टा, नाली निर्माण,, रोड निर्माण, राजस्व रिकॉर्ड, तलाब में पचरी निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, आदि को लेकर, सभी वार्ड मिलाकर लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
सबसे ज्यादा आवेदन आबादी पट्टे की मांग हेतु है।


साथ ही आवेदन में सरकार द्वारा जो पट्टा दिया जा रहा है। उसे निशुल्क देने की मांग की गई है । शुल्क नहीं लेने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
आज की जन समस्या निवारण शिविर के समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण बजाज, पार्षद राजा राय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, उप अभियंता के,के मरकाम, पूर्व पार्षद डॉक्टर चंद्राकर, नगर पंचायत के कर्मचारी अप्पू तिवारी, राजकुमार ले देकर, ताम्रकार, आदि कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

देखिए वीडियो ⬇️⬇️⬇️