Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा ) अभनपुर… अभनपुर,,, समीपस्थ ग्राम गिरोला में त्रिदिवसीय रामचरितमानस गान सम्मेलन का आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक चल रही है,

कार्यक्रम के दूसरे दिवस 24 फरवरी को विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में, अध्यक्षता सूरज साहू जनपद सदस्य, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, सरपंच मुकेश ढीढी, ग्राम पंचायत गिरोला के सरपंच कामिनी गोपाल साहू, भुवन साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने मंचीय उदबोधन को संबोधित करते हुए कहा कि आज गांव, गांव में रामायण का आयोजन हो रहा है ,बच्चे बच्चे इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं ,स्कूल हो या गांव सभी जगह राम रस की धारा बह रही है ,इसका मुख्य वजह आज अयोध्या में भगवान श्री राम लाल का भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 500 वर्षों के इतिहास में पूर्ण हुआ ,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन भावना के सपनों को साकार किया, आज समूचे भारत में हिंदू संस्कृति की भावना बलवती होती जा रही है,

कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए ,जय मां दुर्गा मानस मंडली को ₹10000 रुपए एवं बजरंग चौक में शेड निर्माण की घोषणा भी विधायक ने किया ,इस अवसर पर जनपद सदस्य संगीता शर्मा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नंदिनी साहू ,जनपद सदस्य पूजा बघेल ,राम जी साहू ,गोपाल साहू ,भुवन साहू, राजू पांडे, सुरेश वर्मा ,नोहर साहू, सहित पूरे ग्राम वासीगण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुरु पंच ने किया,सरपंच कामिनी गोपाल साहू ने विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।