Tue. Jul 23rd, 2024

( प्रचंड धारा ) अभनपुर… स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में 14 फरवरी को वसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ दिवस का आयोजन किया गया।

SAGES ABHANPUR

विद्यालय के संस्कृत व्याख्याता दिलीप पांडे द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं यज्ञ हवन विद्यालय के मंदिर प्रांगण में संपन्न कराया गया

तथा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पश्चात, छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुरूप, विद्यालय में पधारे अभिभावकों का बच्चों द्वारा अभिनंदन कर तिलक वंदन किया गया तथा बच्चों ने अपने अभिभावकों की पूजा कर उनसे आशीष लिया।

sages abhanpur fest

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री टी श्रीलाल नायर के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पी आर तारक, संकुल समन्वयक भोलाराम साहू, रविंद्र जोशी, ओमेश्वरी साहू , सुखदेव राम साहू, श्नाजिम एजाज, सुचेता अहिराव, चंचल बाला, अनन्या सेन, जसोबंता कौर, जया सिंह, इति बंछोर, सुमेख पटेल ,सुमन सिंह, अंजलि अन्नम, श्रीमती आरती सोनी, ख़ुशबू देवनाथ ,हेमन्त कुमार साहू, अर्पण पांडे, आस्था बजाज, नवीन शर्मा, सिमरन सैनीक, आफताब कुरेशी, लोकू धीवर, हरि भोगल, विकास पटेल, विमल सोना एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।