Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा ) भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.

देख पूरी लिस्ट :

Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024
Bjp loksabha first list 2024

इसके अलावा 34 मंत्रियों और 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी, 57 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर, मनसुख मांडवीया पोरबंदर, राजनाथ सिंह लखनऊ, जितेंद्र सिंह उधमपुर, किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल पूर्व सीट से तापिर गाओ, स्मृति ईरानी अमेठी, अर्जुन मुंडा खूंटी, सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़, संजीव बालियान मुज्जफरनगर, निसिथ प्रमाणिक कूच बिहार, श्रीपद येसो नाईक नॉर्थ गोवा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गुजरात की अन्य सीटों में विनोद चावड़ा कच्छ से, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे.

छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा, विजय बघेल दुर्ग, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. जम्मू से जुगल किशोर शर्मा भाजपा के उम्मीदवार होंगे. हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव लड़ेंगे. जयंत सिन्हा इस सीट से वर्तमान सांसद हैं.

विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना, खजुराहो से वीडी शर्मा, भोपाल से आलोक शर्मा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

राजस्थान की अलवर सीट से चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र यादव

भाजपा ने राजस्थान की बीकानेर सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भरोसा जताया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पीपी चौधरी पाली से, गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से, कैलाश चौधरी बाड़मेर से, ओम बिरला कोटा से, सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से और दुष्यंत सिंह झालावाड़ से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने केरल की मल्लापुरम सीट से डॉ अब्दु सलाम, त्रिशूर से सुरेश गोपी, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को टिकट दिया है. भाजपा ने पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को टिकट दिया है.

उत्तरप्रदेश में 51 सीट घोषित , 47 को दोबारा मिला मौक़ा

भाजपा ने यूपी की 51 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, इनमें से 47 सीटों पर 2019 के ही उम्मीदवार रिपीट हुए हैं. भाजपा ने सिर्फ 4 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे हैं. दिनेशलाल यादव निरहुआ को भाजपा ने फिर से आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. गोरखपुर सीट से रवि किशन बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं. हेमा मालिनी मथुरा से एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. पार्टी ने लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की उम्मीदवारी इस बार भी बरकरार रखी है. जौनपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर और नगीना सीटों पर बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी बदले हैं. नगीना से ओम कुमार भाजपा के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने बसपा से आए रितेश पांडेय को अंबेडकरनगर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वह वर्तमान में यहां से सांसद हैं. जौनपुर से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. श्रावस्ती से बीजेपी ने साकेत मिश्रा को टिकट दिया है.