Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा ) अभनपुर… समीपस्थ ग्राम बेंद्री में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन ,शीतला माता मंदिर प्रांगण में दिनांक 28 फरवरी से 8 मार्च तक चल रही है, प्रवचन कर्ता पंडित हरिप्रसाद तिवारी तूता वाले हैं,

shrimad bhagawat katha mla abhanpur

कथा के तृतीय दिवस 1 मार्च को कपिल चरित्र एवं श्री शिवविवाह कथा का वर्णन किया गया, इस कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने कहा कि माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए कठोर तप किया जिसके वजह से उसका नाम अपर्णा भी हुआ, कठोर तप के बाद ही भगवान शिव पार्वती को मिले हैं,

abhanpur mla bhagwat katha

श्री शिवपार्वती के मनमोहक झांकी के माध्यम से भागवत मंच में विवाह का रस्म किया गया, श्रोतागण विवाह गीत में खूब झूमने लगे, और भागवत कथा का आनंद उठा रहे थे ,कथा का आयोजन विधायक इंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में समस्त ग्रामवासीगणो के सहयोग से किया जा रहा है,जनपद सदस्य सूरज साहू भरत बैस, रवि सूदन पटेल, सरपंच कौशल साहू, चोवा धीवर, होरीसाहू, सहित ग्रामीण जन जुटे हुए हैं, परीक्षित की भूमिका श्रीमती क्षमा श्यामलाल साहू कर रहे हैं, आज की आरती पूजन में विधायक इंद्र कुमार साहू सहपत्निक शामिल हुए, भागवत कथा में ग्रामवासी की भीड़ उमड़ रही है,।