Tue. Jul 23rd, 2024

(प्रचंड धारा) अभनपुर… 11 फरवरी को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तमासिवनी एवं खोरपा में आयोजित हुई , जिसमे प्रधानमंत्री आवास , बेरोजगारी भत्ता , शराबबंदी , प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था , कर्मचारियों के नियमितिकरण , खराब सड़कों एवं क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने भाजयुमो जिला अध्यक्ष संचित तिवारी , एवं भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा , नागेंद्र वर्मा , रिंकू चन्द्राकर , रवि वर्मा व अन्य कार्यकर्ता निकले जिन्हें रास्ते से ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया ,

वीडियो देखे ⬆️⬆️⬆️

जिसके आक्रोश वस भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा खोरपा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को काला झंडा दिखाया गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री परदेसी साहू , आकाश बजाज , रेशम हुंदल , विवेक तिवारी , भरत बैस , रामकृष्ण बैस , आशीष सोनकर , ज्ञानप्रकाश चन्द्राकर , श्रेणिक जैन , राजा राय , कमल नारायण साहू , सौरभ वर्मा , शशिकांत साहू , गुलशन साहू , सौरभ सिंटू जैन ,सागर साहू , मदन साहू , रौशन साहू , जितेंद्र देवांगन , मुकुंद बैस , द्विजराम साहू , झड़ी पटेल , टेकराम साहू , समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया, भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक कह कर भूपेश सरकार की कड़ी आलोचना की है, युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है प्रधानमंत्री आवास भी नहीं बन पा रहा है कर्मचारी केंद्र भी हड़ताल पर बैठे हैं विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है चारों ओर अराजकता का माहौल बना हुआ है आने वाला समय में जनता इसका अवश्य जवाब देकर भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

संचित तिवारी
भाजयुमो जिला अध्यक्ष