Fri. Jul 26th, 2024

(प्रचंड धारा) रायपुर… प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का प्रांतीय बैठक 19 मार्च को कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में आज 5:00 बजे संपन्न हुई बैठक में प्रांत अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष गन एवं ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल हुए थे बस्तर से सैकड़ों की संख्या में 1998 से नियुक्त शिक्षक साथी गण बैठक में सम्मिलित हुए

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का एक सूत्री मांग 1998, 99 से नियुक्त शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि से पेंशन प्रदान की जाए जिस पर सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहमति देकर प्रस्ताव पास की, तथा इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा किया जाएगा, प्रदेश शिक्षा कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ की एकजुटता आवश्यक है, हमारा मामला 2004 के पूर्व का है, इसलिए पुरानी पेंशन हमारा संविधानिक अधिकार बनता है, राज किशोर तिवारी उप प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी शासकीय सेवा इसलिए करता है क्योंकि उसे बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पेंशन प्राप्त हो ,

इसलिए हम सबको पेंशन मिलना ही चाहिए, प्रांतीय संयोजक ललित बिजौरा ने कहा कि प्रदेश शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री अवश्य ही हम सब की मांगों को पूर्ण करेंगे, हम सबको धैर्य, विश्माश रखना है, प्रांतीय बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय महासचिव डेश नाथ पांडे, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष नारायण सोनी, जगन्नाथ यादव, नवीन चंद्राकर, बीसी साहू, गोपेंद्र शार्दूल, विजेंद्र कुशवाहा, देव कुमार साहू, शेखर चंद्र ठाकुर कोमल साहू , राजू पोयम , दयाल यादव , पुनीत , भारत तंबोली, खेदु राम चंद्राकर , महबूब ख़ान , यदुवेंद् प्रताप सिंह , फ़ुलसिंह बघेल , चंदन कश्यप, राजेंद्र नेताम , ह्यूमन लाल साहू , घनेंद्र प्रसाद तिवारी , सोमारू बघेल , विनय मोहन बृज, सत्यजीत राणा , निर्मल यादव, तुलसी राम यादव आदि सहित जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष गण शामिल हुए |