Sat. Jul 27th, 2024

(प्रचंड धारा)अभनपुर… छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधिया को ग्रामीण  क्षेत्रों में प्रोत्साहित करन, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने,

उनमे खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह में क्षेत्रीय विधायक  धनेन्द्र साहू, मुख्य अतिथि में किया गया।

विधायक  ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए यह अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं संस्कृति को संरक्षित करने एवं उसे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल के द्वारा छत्तीसढ़ी तीज त्योहार, खेल, नृत्य, कला संस्कृति को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। 

जिसके परिपेक्ष्य में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी खेलों का महाकुम्भ गांव-गांव में आयोजित किया जा रहा है

 उक्त आयोजन ग्राम स्तर से लेकर जोन, ब्लॉक, जिला, संभाग स्तर पर आयोजित होने के पश्चात् फाईनल प्रदेश स्तर पर रायपुर में आयोजित होगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियो को अपने खेल कौशल का जौहर प्रदेश स्तर पर दिखाने का मौका मिलेगा।

 छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जिससे नयी पीढ़ी के लोग भुलते जा रहे थे उनके लिए अपनी खेल परपंरा से जुड़ने का सुनहरा अवसर है

 छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल-कुद से ना केवल गांव की बच्चे, जवान, प्रौढ़ महिला-पुरूष का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।

खेल-कुद  खेल जैसेः- गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी ,कंचा तथा एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ ,एवं लम्बी कूद का आयोजन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल है। 

विधायक  ने पिट्टूल खेल में निशाना लगाकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।

इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू द्वारा महिलाओ का बिल्लस खेलकर महिला खेलो की शुरूवात की गयी।

तत्पश्चात् महिला एवं पुरूष खिलाड़िया द्वारा रस्सी-खींच, खो-खो, फुगड़ी इत्यादि खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि  ग्राम स्तर के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल-कूद कार्यक्रम 11 अक्टूबर तक चलेगा और उसके बाद 15 अक्टूबर से अभनपुर विकासखण्ड के 12 विभिन्न जोनो में जोन स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित होगे।

 कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष  राजू बारले, सभापति  निमा निम्बेकर,  राजू शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच-अंबिका कोसरिया, सहदेव कोसरिया, युवा मितान क्बल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा , बच्चे, छात्र-छात्राएं, महिला-पुरूष एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।