Sat. Jul 27th, 2024

अभनपुर… स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अभनपुर के 10वी पास विद्यार्थी 11वी कला संकाय अंग्रेज़ी माध्यम में प्रवेश के लिए भटक रहे है छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खोले हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल में आर्ट्स विषय नहीं है, सिर्फ़ छत्तीसगढ़ में तीन ही जगह आर्ट्स के विषय है – नगरी , पिथौरा और मंदिर हसौद 10वी पास करके अब बहुत से विद्यार्थी 11वी में आर्ट्स विषय लेने के लिये उत्सुक है ,पर अब कला संकाय की सीट ना होने के कारण मजबूरन उन्हें दूसरा विषय लेना पड़ रहा है, तो कुछ गरीब छात्रों का बुरा हाल ,है प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस को सुनकर आंसू बह रहे हैं,,प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ़ अमीरों के बच्चे पढ़ सकते है , पर ग़रीब बच्चे क्या करे । राजधानी के सबसे निकट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अभनपुर के सैकड़ों छात्रों ने अभनपुर में आर्ट्स विषय की मांग की हैं, ताकि 10वी उत्तीर्ण छात्र आगे इसी स्कूल में पढ़ाई कर सके, छात्र भटकने पर मजबूर है । ज्ञात हो कि इसी स्कूल से कृष्णा सिखोरिया 12वी टॉप 10 मेरिट लिस्ट में आए है अभनपुर आत्मनंद में ऐसे ही प्रतिभाशाली जैसे छात्र अध्ययन कर रहे है यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अभनपुर के छात्र जिलाधीश रायपुर से पुरस्कार लेते हुए