Sat. Jul 27th, 2024

(प्रचंड धारा) अभनपुर… भारत सरकार निर्वाचन आयोग एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु अभनपुर विधानसभा के सभी बूथ लेवल आफ़िसर (बीएलओ) को प्रशिक्षित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध रूप से त्रुटिरहित बनाना और आवश्यकतानुसार मतदाताओं को सुधार कार्य हेतु निर्धारित प्रपत्र भरवाकर सुधार कार्य किया जाना है इसके साथ है फ़ार्म नम्बर 6,7,8 एवं 6बी भरते समय बरतने वाले सावधानियों पर चर्चा किया गया साथ ही यदि नाम,जन्मतिथि ,नातेदार या निवास पता बदलने या सुधार संबधी जानकारी प्रदान किया गया एवं निर्वाचक नामावली को आधार से लिंक करने के संबंध में बताया गया ।

इस विशेष प्रशिक्षण में पवन सिंह ठाकुर तहसीलदार अभनपुर ,चंद्रकांत राही नायब तहसीलदार अभनपुर,गजेंद्र डहर्जी , चंदन वर्मा,अखिलेश सिन्हा साथ में समस्त सुपरवाइज़र की उपस्थिति रही साथ ही मास्टर ट्रेनर के रूप में अनुज राम साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भेलवाडीह ,पवन गुरूपंच शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला ,हेमन्त कुमार साहू शासकीय कन्या उ.मा.वि.अभनपुर एवं अजीत कुमार एक्का शासकीय उ.मा.वि.सिवनी ने दो पालियों में ट्रेनिंग संपन्न किया ।