Tue. Jul 23rd, 2024

(प्रचंड धारा) रायपुर… प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा ने बताया कि हमारा संवैधानिक अधिकार प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन योजना लागू करने सरकार शीघ्र आदेश जारी करेगा, प्रदेश सरकार के आबकारी, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के लोगों को आश्वासन दिए हैं कि हर हाल में 1998 से नियुक्त शिक्षकों को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ दिलाऊंगा इसके लिए आगामी दिसंबर माह में शीघ्र ही विधानसभा परिसर में प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से सकारात्मक वार्ता होगा ,

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी
(छ.ग) शासन

जिसमे प्रांताध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा के साथ दर्जनों प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल होंगे, वार्ता का मध्यसथता शासन के आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी करेंगे, प्रांत अध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर तिवारी ने बताया कि प्रदेश शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 8 बार आश्वस्त कर चुके हैं कि 1998 से नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन जरूर दूंगा,

चंद्रभानु मिश्रा
प्रांताध्यक्ष (PSKS)

ज्ञात हो कि 15 मार्च 2022 को विधानसभा भवन में ललित बिजौरा के साथ प्रांतीय टीम ने पेंशन की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त कर सकरात्मक चर्चा किया, 29 मार्च 22 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में 12 संघो के साथ आभार सम्मेलन में आश्वासन दिया गया, 1 अप्रैल 22 को पाटन के विश्राम गृह में आश्वस्त किया गया,

2 अप्रैल 22 को सर्किट हाउस जगदलपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, गोपेंद शार्दूल जिलाध्यक्ष एवं देशनाथ पांडे के नेतृत्व में मिलकर चर्चा की गया, 29 अप्रैल 22 को माना एयरपोर्ट में तथा 25 सितंबर 22 को चित्रकूट बस्तर प्रवास पर श्री सुरेश खापर्डे के नेतृत्व में मिला गया, 14 जून 22 को सलिया टोली कुनकुरी में ज्ञापन दिया गया ,28 जून 22 को बैकुंठपुर कोरिया में जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में भी ज्ञापन देकर विस्तार से चर्चा किया गया, कुल 8 बार मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर 1998 से नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन देने की लिए मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन सह चर्चा हो चुका,

जिस तरह से 1963 में जनपद कालीन शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन प्राप्त हुआ है ,ठीक उसी तरह का आदेश 1998 से नियुक्त शिक्षकों के लिए भी शीघ्र ही आदेश जारी करने का आश्वासन मुख्यमंत्री के करीबी मंत्रियों से मिल चुका है ,प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ लगातार प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन के लिए प्रयास कर रहा है, प्रदेश मीडिया प्रभारी नारायण सोनी में उक्त जानकारी दिया।

नारायण सोनी
प्रदेश मीडिया प्रभारी (PSKS)