Tue. Jul 23rd, 2024

( प्रचंड धारा ) क्रिकेट न्यूज़ … भारत न्यूज़ीलैंड को 70 से हराकर पहुँचा फाइनल में

भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही , कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल ( 80) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए. शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो 79 के स्कोर पर र‍िटायर्ड हर्ट आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली (117) ने वनडे क्रिकेट इत‍िहास का 50 शतक जड़ा. इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर (105) ने भी तूफानी शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे, ज‍िन्हें 3 सफलता मिली. हालांकि साउदी बहुत महंगे साब‍ित हुए, उन्होंने अपने 10 ओवर्स में 100 रन द‍िए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला.

भारत ने इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के ख‍िलाफ ही सेमीफाइनल में स‍िडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था.

भारत के गेंदबाज़ों के किया बेहतरीन प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने लिया 7 विकेट

सिराज, बुमराह और कुलदीप ने 1 विकेट बस लिया

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया

किंग कोहली अब ​​​​शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट ने 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन ने 452 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन (New Zealand Playing Eleven): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट