Wed. Jul 24th, 2024

( प्रचंड धारा) वर्ल्ड कप 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए, 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे, इसके जवाब में विराट कोहली की 85 और केएल राहुल की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर भारत को ये जीत दिलाई.

वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया । ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। कुलदीप यादव और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। अश्विन, सिराज और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 46 रन की पारी खेली। डेविड वार्नर ने 41 रन बनाए। स्मिथ और वार्नर के बीच 71 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। रोहित शर्मा आज तीन स्पिनर्स के साथ उतरे हैं। शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह इशान किशन रोहित के ओपनिंग पार्टनर हैं