Tue. Jul 23rd, 2024

( प्रचंड धारा ) क्रिकेट न्यूज़… भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में हुआ । विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत यह मैच जीत कर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया । भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए और भारत ने चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, राहुल ने छक्के से दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 277 रन का लक्ष्य दिया , ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 276 पर ऑलआउट हो गई। डेविड वार्नर (52) हाई स्कोरर रहे। इसके अलावा जोश इंगलिस ने 42 रन की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमें वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों का आखिरी बार जायजा लेंगी।

मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मिशेल मार्श (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वॉर्नर ने 53 गेंद में 52 रन बनाए । स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 39 रन बना सके। अश्विन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टॉयनिस ने 21 गेंद में 29 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू शार्ट 2 रन ही बना सके। पैट कमिंस ने 9 गेंद में 21 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी