Wed. Jul 24th, 2024

[ प्रचंड धारा ] रीवा मऊगंज अनुभाग के एसडीओपी नवीन दुबे के निर्देशन में एसआई विकास सिंगौर ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम डूंडा दुआरी कुलवहेरिया मोड में दबिश देकर कर सज्जन सिंह पिता शिवराज सिंह को 50 शीशी नशीली कफ सीरप के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया

इनके काम करने का अंदाज़ ही अलग है

वही एक आरोपी चकमा देते हुऐ मोके से भागने मे कामयाब हो गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन वा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्वेता मौर्या के साथ उप निरीक्षक विकास सिगौर ने अपने दलबल के साथ दबिस देते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता अर्जित किये है,बताया जाता है कि आरोपी के पिता शिवराज सिंह भी नारकोटिक्स एक्ट के मामले में पूर्व से ही जेल मे बंद है,

SUB INSPECTOR VIKAS SINGOUR

जहां एक और मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी लूट सहित आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा था , पीड़ित लोगों को FIR कराने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी , मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी सहित बढ़ रही कई अन्य अपराधिक घटनाओं के चलते मऊगंज थाना और पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास घटता जा रहा था ,

वहीं एक ओर कई अवसरों पर एसआई विकास सिंगौर द्वारा पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच सामंजस्य बैठाते हुए भी देखा गया , एसआई विकास सिंगौर ने चोरो में अपना दबदबा बना रखा है उनके आने से धीरे धीरे चोरी का ग्राफ घटता जा रहा है