Sat. Jul 27th, 2024

[ प्रचंड धारा ]अभनपुर…अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों एवं गांव में अभनपुर पुलिस द्वारा साइबर स्मार्ट बनाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया अभनपुर थाना प्रभारी वेदवती दरियों एवं उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर आसपास के गांव एवं स्कूलों में जाकर साइबर ठगी से बचने के महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुरक्षात्मक तरीका बताया गया

अभनपुर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान आज समापन के अवसर पर साई नगर अभनपुर.. ग्राम जामगाँव,थनौद पहुँचे

आज समापन के अवसर पर, ग्राम थानोद, जामगांव, एवं साईं नगर अभनपुर में लोगों को साइबर ठगी से बचने के जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वेद मति दरियों एवं उप निरीक्षक मनीष बाजपाई द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि लिंक फ़्रॉड, रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन फ्राड, गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करने से पहले सोंचे, इंस्टेंट लोन फ्राड, अश्लील विडियो काल फ्राड, QR कोड फ्राड

ब्लक मैसेज फ्राड , कैशबैक ऑफर फ्राड, ATM कार्ड फ्राड, OLX फ्राड , Spoofing कॉल फ्राड, KBC फ्राड, व्हाटसअप सुरक्षा टिप्स, फेसबुक सुरक्षा टिप्स, महिला सुरक्षा टिप्स विषयों पर गहराई से जानकारी देते हुए ऐसे अपराध एवं धोखे बाज से सतर्क रहना सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक होना बताया

आसपास के स्कूल एवं कॉलेज में जाकर  उन्होंने लोगों को साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया । इनकी सहयोगी के रूप में शिक्षक हेमंत  साहू ,तरुण मानिकपूरी , धर्मेंद्र साहू एवं पुलीस स्टाफ़ का विशेष सहयोग रहा ।

आसपास के स्कूल एवं कॉलेज में जाकर उन्होंने लोगों को साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया ।
इनकी सहयोगी के रूप में शिक्षक हेमंत साहू ,तरुण मानिकपूरी , धर्मेंद्र साहू एवं पुलीस स्टाफ़ का विशेष सहयोग रहा ।