Sat. Jul 27th, 2024

( प्रचंड धारा ) अभनपुर… विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्रत्येक गांव में चल रही है, दिनांक 28 दिसंबर को ग्राम थनोद,जवईबांधा ,जामगांव एवं गिरोला में संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगा हुआ था ,प्रत्येक विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण स्टॉल में शासन के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का जानकारी बता रहे थे, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र कुमार साहू उक्त ग्रामों में पहुंचे हुए थे ,

विधायक ने सबसे पहले स्टाल का बारीकी से निरीक्षण किया, तथा कर्मचारियों को शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने निर्देश भी दिए, महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन विधायक के हाथों कराया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मंच को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा किसिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर मनोरंजन ही न करें अपितु शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उठाए, गांव के नागरिकों से अवैध शराब बिक्री पर भी सवाल किया गया पूछा कि यहां बिक्री तो नहीं हो रही है,

अवैध शराब बिक्री करने वालों को विधायक ने खुले चेतावनी दिया है कि किसी भी गांव में अवैध शराब बिक्री नहीं होगी,अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार है,

विधायक इंद्र कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी धीरे-धीरे पूरा हो रही है, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायजी ने शपथ लेते ही 18 लाख गरीब परिवारों को आवास एवं किसानों के खाते में बोनस की राशि देना शुरू किया तथा अन्य गारंटीयों को भी धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा शासकीय कर्मचारी गण अपने कार्यों का पूरे निष्ठा एवं लगन के साथ जनता के हित में कार्य करें जनता का शिकायत न पहुंचे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी, किसानों से मिले शिकायत पर तत्काल मंच पर ही पटवारी एवं ग्राम सेवक को बुलाकर त्वरित निर्देश दिया गया, विधायक इंद्र कुमार साहू ने उद्बोधन में आगे कहां कि महिलाओं को पहले से और अधिक सम्मान देते हुए आदरणीय मोदीजी महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड एवं उज्ज्वला योजना में निशुल्क गैस प्रदान किया जा रहा है, श्रम कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं प्रदान की जा रही है जिसमें अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों को विधायक ने जागरूक किया ,

विकसित भारत बनाने संकल्प लेते हुए

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामों में विधायक का रूबरू जनसंपर्क से जनता विधायक का सराहना कर रहे हैं , विधायक के सहजता और सरलता से प्रभावित होकर गांव में लोगो ने इंद्र कुमार जिंदाबाद के भी नारे लगाते रहे, इसी बीच विधायक ने 22 जनवरी को घर-घर पुनः दिवाली मनाते हुए प्रत्येक घर में दिया जलाने की अपील किया, और जय श्री राम के नारो से मंच गूंजायमान होते रहे, कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सबको विकसित भारत बनाने सबको संकल्प दिलाया, इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव ,सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव लता शेषनारायण सिन्हा ,रोशन सिन्हा ,सरपंच ग्राम पंचायत गिरोला कामिनी गोपाल साहू, सरपंच गौरव शर्मा ,भरत बैस, युवा मोर्चा नेता सूरज साहू, अनिल अग्रवाल ,रोमी चावला, भुवन साहू, रामजी साहू सहित सैकड़ो ग्राम वासीगण उपस्थित थे।