Thu. Jul 25th, 2024

(प्रचंड धारा)अभनपुर… विभिन्न सहकारी समितियों के बोर्ड की का उपयोग करने हेतु अभनपुर विधानसभा के अशासकीय व्यक्तियों को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा प्राधिकृत किया गया है अभनपुर विधानसभा के सभी 33 प्राधिकृत नवनियुक्त अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के आज जनदर्शन निवास कार्यालय मैं पहुंच कर विधायक धनेंद्र साहू से आशीर्वाद लिया ।

किसानो को अधिक से अधिक सुविधा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य विधायक धनेंद्र साहू

इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि समितियों के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देना शासन का मुख्य उद्देश्य है किसानों को धान खरीदी , खाद बीज की उपलब्धता कृषि ऋण बोनस आदि किसानों से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण करने का समितियों के माध्यम से जिम्मेदारी दी गई है बिना किसी भेदभाव के सभी किसानों को समान रूप से उनके फसल की खरीदी के साथ ही समितियों में सभी कृषक सदस्यों की समान भागीदारी होती है,

नवनियुक्त प्राधिकृत अध्यक्ष में अभनपुर वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील कौशल, सकरी सोसाइटी से संदीप दीवान, केंद्री सोसाइटी से राजू भाई तारवानी , चंडी त्रिलोचन साहू, खोरपा सोहन देवांगन, ढोढ़रा ज्ञानिक साहू, परसदा विष्णु निषाद, रवेली सालिक सोनकर, टेकारी तिलक वर्मा, खिलोरा अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, सारखी मनोज कुमार साहू , बेंद्री मनमोहन कोसले, सिवनी हरीश चंद्राकर, गोबरा नवापारा शिखर चंद, पटेवा गणपत साहू, पिपरोद ताराचंद साहू, मानिकचौरी चंद्रहास साहू, सुंदर केरा चंद्रहास साहू, पोड़ ओम प्रकाश वर्मा, चंपारण भुवन लाल साहू, टीला फूल दास मानिकपुरी, तामा सिवनी आशुतोष तिवारी, जामगांव खेमराम साहू, बंजारी राधेश्याम बंजारे ,पचेड़ा लखन साहू, कठिया अयोध्या प्रसाद गिलहरे,मोखला देवनाथ, ,भिलाई शंकर चंद्राकर, पंघी दुष्यंत साहू, गोइंदा अमित चंद्राकर, गोरभाठ मंसा राम साहू, भलेरा कुंज लाल साहू सभी प्राधिकृत अध्यक्ष ने विधायक धनेंद्र साहू से आशीर्वाद लिया ।