Thu. Jul 25th, 2024

(प्राचंड धारा) अभनपुर….छत्तीसगढ़ मे बढ़ते अपराध तथा युवा कांग्रेस के नेता का नक्सलीय से साठ गांठ के विरोध मे भारतीय जनता युवा मोर्चा अभनपुर द्वारा भूपेश सरकार का पुतला दहन भाजयुमो रायपुर ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष संचित तिवारी के नेतृत्व मे किया गया

संचित तिवारी युवा मोर्चा भाजपा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे में विफल हो गया है,

सत्ता मे आने के पूर्व बहुत सारे लोकलुभावन घोषणाएं कर घोषणा पत्र बनाए थे, आज एक भी घोषणा पत्र मे कहीं बातों का पूर्ति नहीं कर पाए,

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार ने वादा किया था कि बेरोजगारों को भत्ता देंगे लेकिन ,आज तक कोई बेरोजगारी भत्ता ना देकर बेरोजगार युवकों के साथ मजाक किया है,

संचित तिवारी
युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष

किसान ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, समय पर खाद नहीं मिलना, समय पर बोनस नहीं मिलना सामान्य बात हो गई है, लगातार बेरोजगारी का बढ़ना आने वाला समय में सरकार के लिए खतरनाक साबित होगा, कानून व्यवस्था चौपट हो गया हैं लोग स्वतंत्र घूमने में डर रहे हैं ,उठाई गिरी, चाकूबाजी, छेड़खानी का अपराध लगातार बढ़ रहा है,

चोरी और पाकिट मारी तो आम बात हो गई है, रायपुर शहर में खुलेआम हो रहे गुंडागर्दी से आम जनों में दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग भूपेश सरकार से त्रस्त हो गए, कांग्रेस के लोग चंदा उगाही, कोयला चोरी में लगे हुए हैं, छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश के लोग भूपेश बघेल से त्रस्त होकर मतदान का इंतजार कर रहे हैं, शीघ्र ही भूपेश बघेल को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

प्रमुख रूप से भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, किशन शर्मा, आकाश बजाज, मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा, चेतना गुप्ता, भारत बैस, रोमी चावला, जनक खंडेलवाल, सौरभ वर्मा,राजा राय,ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, सागर साहू,झड़ी पटेल, फिरोज सेन, मान सींग,सागर बारले, गौरव गुप्ता,कान्हा गोश्वामी आदि उपस्थित थे