Tue. Jul 23rd, 2024

अभनपुर…. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बचाये रखने के उद्देश्य से ग्राम दादरझोरी के सभी शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारीयों ने एक समिति बनाकर गाँव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया

अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघ के सचिव शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके गाँव में सरकारी एवं प्राइवेट मिलाकर लगभग 70 कर्मचारी है जिन्होंने एक अभिनव पहल करते हुए गोवर्धन पूजा के दिन जय बजरंग अखाड़ा मौरीकला ज़िला धमतरी के लगभग 40 युवाओं ने हैरतअंगेज़ करतब से ग्रामवाशियों का खूब मनोरंजन किया जबकि मातर के दिन धरती के शृंगार सुवा मंडली सेर ज़िला महासमुंद और जय माँ काली सुवा नृत्य मंडली लभराकला ज़िला महासमुंद का पारंपरिक सुवा नृत्य ,बारामाशी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दिए एवं हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का अभिनव कार्य कर रहे है । अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघ के समस्त पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन के सफल संचालन एवं व्यवस्था में भरपूर सहयोग प्रदान किया समिति के सचिव के अनुसार आने वाले समय में हांके समिति के द्वारा गाँव के होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहयोग,मार्गदर्शन दिया जाएगा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा ,ग्राम विकास में सहयोग एवं कार्ययोजना बनाकर आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा । इस आयोजन में अध्यक्ष तुका राम साहू (व्याख्याता),श्याम लाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष ,इन्द्रसेन साहू कोषाध्यक्ष ,हेमन्त साहू सचिव,चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष,केदारनाथ साहू संरक्षक,हीरालाल साहू संरक्षक,शशिकांत साहू भारतीय रेलवे ,लोक साहू भारतीय रेलवे ,शिवकुमार साहू शिक्षक,नंदू राम साहू शिक्षक ,भगवती प्रसाद साहू आयकर विभाग,समारू राम साहू शिक्षक ,लोकनाथ साहू सचिव ,रिखमचंद साहू छ.ग.पुलिस ,चंदन साहू शिक्षक ,टाँकेश्वरी साहू शिक्षिका,लोचन साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,हेमराज़ साहू ,कामता प्रसाद साहू ,भीखमचंद साहू,जीवन साहू ,मनाराम साहू ,टिकेश्वर साहू,नेहरू साहू,होरीलाल साहू ,लक्ष्मीकान्त साहू ,गिरधारी साहू समेत समिति के सभी सदस्यगण एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थित रही ।