Tue. Jul 23rd, 2024

( प्रचंड धारा ) रायपुर… आज हम हमको छत्तीसगढ़ी रैपर आर्यन सिंह के बारे में बताने वाले है , आर्यन सिंह म्यूजिक के लाइन में 2017 से है , और वह इस लाइन में तहे दिल और जुनून के साथ है , इनके आदर्श हैं किशोर कुमार जी ,वह जबसे इस लाइन में है तो देखा है कि जो संगीतकार लाइन पे आने के बाद देखने में इतना आसान लगता है उतनी है नहीं दिक्कत परेशनी धैर्य रखें सभी को आपस में संभल के मानेगे केर के चलना पड़ता है ये चीज उन्होंने बहुत बखूबी देखी है ।

हनी सिंह के गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन बना के अभी बहुत चर्चे में है आर्यन सिंह

आर्यन सिंह ने हनी सिंह के कुले-कुले गाना का नया छत्तीसगढ़ी वर्जन बनाया है हौले-हौले करके , यह गाना छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत पसंद आ रहा है , उनको लोग बहुत सपोर्ट भी कर रहे है आप भी उनका गाना सुन सकते है नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके 🔽

जब उनकी मुलाक़ात हुई किसी खाश व्यक्ति से

2019 में उनकी अपने फ़ील्ड में एक खास आदमी से मुलाक़ात हुई जिनका नाम है कुलभूषण देवांगन जिनका ड्रीम शैडो म्यूजिक लैब के नाम म्यूजिक स्टूडियो है।उनका सर से संपर्क फ़ील्ड के लोगो से हुआ , कुछ दिनों बाद उन्होंने उनके स्टूडियो में अपना खुद का कंपोजिशन गाना रिकॉर्ड करवाया जिसे उन्होंने खुद लिखा था वो , ( Zee Music company ) छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुआ जिसे उन्होंने छत्तीसगढ़ के पॉपुलर सिंगर कंचन जोशी जी के साथ गाया ।

उनका दूसरा एल्बम तुरी दगाबाज है जिसे छत्तीसगढ़ के टॉप रैपर Appy Raja के साथ Collaboration कर के गायन किया, पहले उनके अंदर धैर्य नहीं था थोड़ा भी नहीं ,कुलभूषण भैया के साथ काम जब वह काम किए तो धैर्य धीरे-धीरे आ गया और अभी भी उनके साथ काम कर रहे है ।