Tue. Jul 23rd, 2024

[ प्रचंड धारा ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में हो रहे हर घर जल उत्सव को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सिर्फ तीन साल के भीतर जल जीवन मिशन के तहत सात करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है। ये कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। आजादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी।

PM ने इसकी सफलता के 4 कारण बताए है

जल जीवन मिशन की सफलता की वजह उसके चार मजबूत स्तंभ हैं।

पहला- जनभागीदारी, People’s Participation

दूसरा- साझेदारी, हर Stakeholder की Partnership

तीसरा- राजनीतिक इच्छाशक्ति, Political Will

और चौथा- संसाधनों का पूरा इस्तेमाल- Optimum utilisation of Resources

PM ने देश को और गोवा को संबोधित करते हुए कहा

देश ने और विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है, आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है। दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए है

आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं।ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है, ये सबका प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण है।