Tue. Jul 23rd, 2024

(प्रचंड धारा) रायपुर…. 1998 से नियुक्त शिक्षक एलवी संवर्ग के सर्व संगठन के अध्यक्ष गण बैठक में शामिल होकर प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए बीआरसीसी भवन कुरूद में 4 मार्च को बैठक कर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि शीघ्र ही जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

1998 से नियुक्त शिक्षक संवर्ग की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है इसके लिए सभी को विभिन्न संगठनों से दूर होकर अपनी प्रमुख मांग पर जोर देना है इसके लिए सभी साथी एकजुट हुए, आज के बैठक में मुख्य रूप से नारायण सोनी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ,मनोज टंडन ब्लॉक संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कुरूद ,दिनेश कुमार साहू अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन कुरूद, एनआर बघेल जिला उपाध्यक्ष ,रामदयाल साहू जिला कोषाध्यक्ष ,नीलकमल चंद्राकर ,शेखर चंद्र ठाकुर ,कोमल साहू, खिलावन डौंडे,पिममी दीवान, लीलाराम कुर्रे, जीवन बैस, दीनानाथ साहू, दाऊलाल डाहरे, सहित सैकड़ों पदाधिकारी गण शामिल हुए।

बैठक में शामिल सभी पदाधिकारी गण एकसूत्री मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन प्राप्त करना पर जोर दिया गया और कहा कि एक सूत्री मांग के लिए हम सबको एकजुट रहकर कार्य करना है।