Sat. Jul 27th, 2024

[ प्रचंड धारा ] नई दिल्ली… द्वारका पीठ के शंकराचार्य हिंदुओं के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के स्वर्गारोहण पर समूचे भारत में शोक की लहर छा गई, भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं

भारत के अनेक प्रदेशो के मुख्यमंत्रियो ने भी शोक व्यक्त किया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सहयोगी मंत्रिमंडल ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कि है ,

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे सहित छत्तीसगढ़ के मंत्री मंडल ने अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है एवं मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित मंत्री मंडल के सहयोगी ने भी श्रद्दांजलि अर्पित की है

PM ने ट्वीट कर कहा – द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा – श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है।

प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा -भगवान शंकराचार्य द्वारा स्थापित पश्चिम आम्नाय श्रीशारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्राणांत की सूचना अत्यंत दुःखद है, पूज्य स्वामी जी सनातन धर्म के शलाका पुरुष एवं सन्यास परम्परा के सूर्य थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – ऐसे महान संत पृथ्वी को आलोकित करते हैं, उनके श्रीचरणों में बैठकर आध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे।