Tue. Jul 23rd, 2024

केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर में मनाया गया दादा-दादी,नाना-नानी दिवस

( प्रचंड धारा ) बच्चो के सबसे प्रिय मित्र जिससे बच्चें सबसे ज़्यादा प्यार करते है सभी बातों को मानते है उनके नैतिक शिक्षक के रूप में सही ग़लत की पहचान करवाते है उनके दादा-दादी,नाना-नानी , बच्चें स्कूल से वापस आकर अपने दादा-दादी के साथ-खेलना ,कहानी सुनना जैसे अनेक कार्य मिलकर करते है उनके सभी ख्वाहिशों को पूरा करते है सोचिए जब ये दादा-दादी और नाना-नानी उनके स्कूल आकर उनके साथ समय बिताए तो बच्चों को कैसा लगेगा कितने खुश होंगे केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर की ओर से ग्रैंडपैरेंट डे का आयोजन किया गया

इसमें कक्षा पहिली एवं दूसरी के बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया गया और इनके लिए उनके पोते-पोतियों और नाती-नातिनों ने अनेक ग्रुप डांस किये एवं गाने भी गाये साथ ही फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी किए यही नहीं ग्रैंडपैरेंट डे पर सभी दादी-नानी को भी खेलना पड़ा उनके लिए कुर्सी दौड़ और बाल से निशाना लगाने वाला खेल रखा गया जिसमे सभी दादी-नानी ने भाग लिया और अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान सरोज वर्मा जबकि द्वितीय स्थान आकृति साहू की नानी गिरिजा देवी साहू ने प्राप्त किया वही थ्रो बाल में प्रथम स्थान विनक तारक अरुण तारक के दादा ने जबकि द्वितीय स्थान कृष्णा यदु को मिला।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललक्त रामजी साहू पूर्व एजीएम बैंक ऑफ़ इंडिया रहे विशेष अतिथि बी.एस. अहीरे , प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर ,श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षा केंद्रीय विद्यालय रायपुर , शिव कुमार साहू शिक्षक समेत केंद्रीय विद्यालय के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे ।