Fri. Jul 26th, 2024

[ प्रचंड धारा ] अभनपुर सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षेत्र के सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन अभनपुर के सद्भावना कुटी में किया गया।

जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षको तथा अभनपुर व आरंग के उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को भी आमंत्रित किया गया। जिन्हें विधायक धनेन्द्र साहू ने शाल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह कलम भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गुरु का स्थान सदैव ही सर्वोच्च रहा है।

चाहे टेक्नोलॉजी जितनी भी तरक्की कर लें गुरु का स्थान गूगल नहीं ले सकता।

इसलिए गुरुजन सदैव सम्मानीय है।हम सबको अपने गुरुओं के दिये शिक्षा व संस्कार को नहीं भूलना चाहिए जो खुद जलकर दुसरो की जीवन मे रोशनी फैलाते है,साथ ही सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुवे सभी क्षेत्र वासियो को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुवे सभी की उज्ज्ववल भविष्य की कामना की,

कार्यक्रम में मुख्य रूप से,प्रदेश प्रतिनिधि, खनिज विभाग,प्रदेश काँग्रेस कमेटी, ब्रम्हानंद ठाकुर ,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर,भोला सोनवानी , नयापारा ग्रामीण के ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी साहू , जिला कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री सुनील कौशल , सुशील शर्मा , जनपद पँचायत अभनपुर के अध्यक्ष देवनन्दनी साहू ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजू बारले , जनपद सभा पती नीमा निम्बेकर,संगठन प्रभारी महामंत्री फ़ातिष साहू ,नगर पंचायत अभनपुर के एल्डरमैन मुरारी दास वैष्णव

किरण साहू ,वार्ड 08 के पार्षद बलविंदर गांधी ,महामंत्री रानु राठी ,वार्ड 04 के पार्षद ऊत्रसेन गहिरवारे , वार्ड03 के पार्षद पार्थ वैष्णव ,कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष हेमलाल धीवर , उपाध्यक्ष सेवक राम पटेल ,ब्लाक काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पन्नालाल नवरंगे , दिनेश अम्बिलकर ,ब्लाक सचिव सपन पांडे , रिजवान भाटी ,मीडिया प्रभारी राकेश बघेल, डोमेन्द्र साहू ,जयवर्धन बघेल, हीराचंद रात्रे ,प्रमोद मंण्डल,ओमप्रकाश साहू सुमित तंबोली , भुनेश्वरी सिन्हा ,यशवंत सिन्हा ,आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।