Sat. Jul 27th, 2024
(प्रचंड धारा)रायपुर… प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़  के  प्रान्तीय अध्यक्ष श्री चंद्रभानु मिश्रा जी ने संघ हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए संघ की  संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू करवाने , गतिविधियों में तेजी लाने के लिए जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष श्री नारायण सोनी जी को कार्यकारी प्रांताअध्य्क्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है! 

संघ के काम मे तेजी लाने  और पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्र मिले तीव्र गति से  यह प्रयास किया जाएगा!  
  
संघ प्रांताअध्य्क्ष श्री चंद्रभानू मिश्रा जी, उप प्रांताध्यक्ष श्री राज किशोर तिवारी जी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष विपिन दुबे जी प्रदीप त्रिपाठी,प्रान्तीय सचिव नवीन चन्द्राकर, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विक्रम यादव जी, प्रान्तीय सह सचिव श्रीमती ओमेश्वरि देवांगन , गोविंद राम साहू ,प्रान्तीय महासचिव श्री डेंश नाथ पांडे जी, प्रान्तीय संघठन  मंत्री श्री शंभु नाथ नाग जी, श्री दिनेश सिंह, विनोद सिन्हा, प्रान्तीय प्रवक्ता जैनेंद्र गंजीर, प्रान्तीय कार्यकरिणी सदस्य चंद्रशेखर, राजेन्द्र पटेल, रुद्र चंद्र वंशी, छगन पंचबिये,श्री राजेश चतुर्वेदनी जी, श्री मिर्जा इशरक बैग जी, जिला अध्य्क्ष श्री जगरनाथ यादव जी दंतेवाड़ा, ,ज़िला अध्य्क्ष श्री तिजु राम कुमेटी जी नारायणपुर, ज़िला अध्य्क्ष कुशवाह जी सुकमा, ज़िला अध्य्क्ष श्री लोकेश चौहान जी बीजापुर ,रमेश कुमार पांडे, हजारीलाल चक्रधर,कमलेश मेहता,योगेंद्र शुकला, अनवर खान,संतोष कश्यप,श्रीमति सुजाता सिंह , श्री भागवत साहू, डोमार सिंनहा जी, ब्लॉक अध्य्क्ष श्री अरगेल त्रिपति जी भोपाल पटनम, ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुलधर गोयल जी  जगदलपुर, ब्लॉक सचिव श्री रामजी मामडीकर जगदलपुर  ,मीडिया प्रभारी श्री देवकुमार साहू जी जगदलपुर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार यादव जगदलपुर  एंव राम निहोरा साहू, रमाकांत साहू,हलधर  साहू अन्य ज़िला और ब्लॉक के अनेक पदाधिकारियों ने श्री नारायण सोनी जी को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनने और शुभकामनाएं और बधाई दी है! 

नारायण सोनी जी ने कहा है कि संघ के कार्यों को निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी  से  और गंभीरतापूर्वक करेगे ताकि 1998-1999 के समस्त 14 हज़ार शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके! 

      
        (नारायण सोनी)
       कार्यकारी  प्रांताध्यक्ष
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ रायपुर छत्तीसगढ़
प्रांताध्यक्ष
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ रायपुर छत्तीसगढ़