Fri. Jul 26th, 2024

[ प्रचंड धारा ] रायपुर… प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय बैठक कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में आज 8 सितंबर को संपन्न हुआ, बैठक में प्रांताध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा, उप प्रांताध्यक्ष राज किशोर तिवारी, जिलाध्यक्ष नारायण सोनी, राजेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष कोरिया सहित विभिन्न जिलों से जिला अध्यक्ष गण शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संघीय अनुशासन को बनाए रखना है तथा शीघ्र ही प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मिलकर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन देने की मांग पत्र सौंपा जाएगा।

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा के द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,

संघीय गतिविधियों के खिलाफ जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, संघ के प्रोटोकॉल का पालन करने प्रांताध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया जिसपर सभी जिलाध्यक्ष ने सहमति व्यक्त किया , आज के बैठक में उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक देवेंद्र यादव के निज निवास पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सचिव स्तरीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी दिया गया,

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा, उप प्रांताध्यक्ष राज किशोर तिवारी, प्रांतीय पदाधिकारियों में विपिन दुबे, राजेश चतुर्वेदी, मिर्जा इरशाद बेग, जगर नाथ यादव ,बीसी साहू

नारायण सोनी जिलाध्यक्ष धमतरी, सुरेंद्र जायसवाल जिला अध्यक्ष कोरिया, छगन पंचभिय जिला अध्यक्ष गरियाबंद, डोमार सिन्हा ,कोमल साहू, शेखर चंद्र ठाकुर, दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष लोकेश्वर सिंह चौहान सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे |